सीजी भास्कर, 22 जनवरी | CGPSC Excise SI Appointment Cancelled : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की वर्ष 2024 की भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित आबकारी उप निरीक्षकों की पदस्थापना को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। अपर आयुक्त द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तकनीकी कारणों के चलते यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
आदेश जारी होते ही अभ्यर्थियों में असमंजस
जारी आदेश के बाद चयनित अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों को विभागीय स्तर पर आगे की प्रक्रिया को लेकर फिलहाल कोई नई तिथि नहीं बताई गई है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि संशोधित दिशा-निर्देश मिलने तक नियुक्ति से जुड़ी सभी कार्रवाई स्थगित रहेगी।

परीक्षा 2024 में हुई थी आयोजित
आबकारी उप निरीक्षक की यह परीक्षा वर्ष 2024 में आयोजित की गई थी, जिसमें सफल उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा किया गया था। चयन सूची जारी होने के बाद पदस्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, लेकिन अब विभागीय तकनीकी आपत्ति के चलते उसे रोक दिया गया है।
कारणों पर नहीं हुआ विस्तृत खुलासा
हालांकि आदेश में “तकनीकी कारण” शब्द का उल्लेख किया गया है, लेकिन किन बिंदुओं पर आपत्ति सामने आई है, इसे लेकर कोई विस्तृत विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह मामला प्रक्रिया या अनुमोदन से जुड़े किसी चरण से संबंधित हो सकता है।
आगे नए आदेश की संभावना
प्रशासनिक स्तर पर यह संकेत दिए गए हैं कि तकनीकी पहलुओं के समाधान के बाद नया आदेश जारी किया जा सकता है। तब तक चयनित अभ्यर्थियों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करने की सलाह दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की आगे की कार्रवाई केवल लिखित आदेश के आधार पर ही होगी।




