सीजी भास्कर, 12 नवंबर | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने ‘Project Anubhav (प्रोजेक्ट अनुभव)’ के तहत एक विशेष CGPSC Interview Training कार्यक्रम शुरू किया है।
यह निशुल्क प्रशिक्षण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और संप्रेषण कौशल को निखारना है।
15 नवंबर तक चलेगा मॉक इंटरव्यू सेशन
नेतृत्व साधना केंद्र, पुराना योग भवन, फुंडहर, रायपुर में यह प्रशिक्षण 15 नवंबर तक जारी रहेगा।
पहला सत्र 8 नवंबर को संपन्न हुआ था, जिसके बाद रोजाना शाम 4:30 बजे से Mock Interview (मॉक इंटरव्यू) आयोजित किए जा रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि यह इंटरव्यू वास्तविक साक्षात्कार की तरह ही आयोजित किए जा रहे हैं ताकि उम्मीदवार असली माहौल का अनुभव कर सकें।
फेसलेस इंटरव्यू पर खास ध्यान
इस बार CGPSC Interview 2025 में एक नई प्रणाली लागू की गई है — Faceless Interview System (फेसलेस इंटरव्यू सिस्टम)।
इस व्यवस्था के तहत, इंटरव्यू पैनल को उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और रुचियों के अलावा कोई अन्य व्यक्तिगत जानकारी नहीं दी जाती है।
इससे चयन प्रक्रिया और भी पारदर्शी व निष्पक्ष हो जाती है। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को इस नई प्रक्रिया के लिए तैयार करने हेतु खास सत्र रखे हैं।
कलेक्टर और अफसर खुद ले रहे इंटरव्यू (Collector in Interview Panel)
रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह खुद इस CGPSC Mock Interview (मॉक इंटरव्यू) पैनल का हिस्सा हैं।
उनके साथ सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, जॉइंट कलेक्टर के.एम. अग्रवाल, सेवानिवृत्त उपसंचालक संस्कृति विभाग राहुल सिंह, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक वित्त विभाग अरविंद मिश्रा, श्रम पदाधिकारी देवेंद्र देवांगन और साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर भूपाल सिंह भी मार्गदर्शन दे रहे हैं।
दो पैनल कर रहे मूल्यांकन
इस प्रशिक्षण में दो विशेषज्ञ पैनल बनाए गए हैं जो रोजाना अभ्यर्थियों का मूल्यांकन करते हैं।
11 नवंबर को कुल 12 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए गए, जिनमें प्रत्येक को 25-30 मिनट तक प्रश्न पूछे गए।
पैनल ने हर अभ्यर्थी को उनकी उत्तर शैली, आत्मविश्वास और विषय की समझ पर प्रायोगिक सुझाव (Practical Tips) भी दिए।
फॉर्म भरकर ले सकते हैं हिस्सा
इच्छुक अभ्यर्थी इस CGPSC Interview Training (CGPSC इंटरव्यू ट्रेनिंग) में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन लिंक है 👉 https://forms.gle/9oTvtdJp8WGXw9jcA
पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को प्रशिक्षण सत्र के लिए तिथि और समय की जानकारी दी जाती है।
‘प्रोजेक्ट अनुभव’ से मिल रहा आत्मविश्वास
‘Project Anubhav’ सिर्फ एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मविश्वासी प्रशासनिक अधिकारी बनाने का मिशन है।
कलेक्टर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के युवा इंटरव्यू रूम में आत्मविश्वास के साथ जाएं और अपनी बात स्पष्ट रूप से रख सकें।
