सीजी भास्कर, 29 अप्रैल। सोमवार को एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजस्थान के कोटा में जवाहर नगर इलाके के तलवंडी में छात्र किराये के मकान में रह रहा था। सोमवार रात को छात्र ने फांसी लगा ली।
खुदकुशी करने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। रात को ही मृतक के शव को महाराव भीम सिंह अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र बिहार के कटिहार क्षेत्र के दरियापुर गांव का रहने वाला था।
छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र की पहचान तमीम इकबाल के रूप में हुई है। पुलिस को उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस आत्महत्या के मामले में कोटा शहर के जवाहर नगर थाना पुलिस का कोई बयान अभी सामने नहींं आया है। उधर छात्र के आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार वाले कोटा पहुंच गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से छात्र के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगाई है।
तमीम इकबाल के चाचा आसिफ खान ने मंगलवार को बताया कि उनका भतीजा 20 दिन पहले कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए आया था। उसने सुसाइड कर लिया। उन्होंने कहा कि वो अपने भतीजे के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते।
कोटा में नहीं थम रहा छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला
मृतक छात्र के चाचा ने बताया कि उसके पिता हार्ट के पेशेंट हैं। ऐसे में उनका कहना है कि वह पोस्टमार्टम के बाद अपने बेटे को आखिरी बार नहीं देख पाएंगे।
बता दें कि कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला नहीं थम रहा है। हालांकि जिला प्रशासन अपनी ओर से इस सिलसिले को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है। पुलिस भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, लोकिन इसके बाद भी छात्र अवसाद में आकर लगातार आत्महत्या कर रहे हैं।