गोंदिया, दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्री लाभान्वित
सीजी भास्कर, 24 अक्टूबर। छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों को अधिक से अधिक (Chhath Puja Special Train) कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा प्रदान करने हेतु चर्लपल्लि एवं बरौनी के मध्य एक फेरे के लिए (special festival train service) चर्लपल्लि–बरौनी–चर्लपल्लि छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गोंदिया, दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर के मार्ग से संचालित होगी, जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के (Chhath Puja Special Train) यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

यह गाड़ी संख्या (train schedule update) 07093 चर्लपल्लि–बरौनी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 को चर्लपल्लि से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, विपरीत दिशा में 07094 बरौनी–चर्लपल्लि छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर 2025 को बरौनी से चलेगी। इस गाड़ी में कुल 21 कोच रहेंगे, जिनमें स्लीपर, एसी थ्री टियर और जनरल श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे, ताकि अधिकतम यात्रियों को (Chhath Puja Special Train) यात्रा सुविधा मिल सके।
रेल प्रशासन ने यात्रियों (Chhath Puja Special Train) से आग्रह किया है कि वे अपने टिकट अग्रिम रूप से आरक्षित कर लें और यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा एवं स्वच्छता नियमों का पालन करें। यह ट्रेन त्योहारों के दौरान लोगों को अपने परिवारों से मिलने का अवसर देगी और छठ पूजा के शुभ अवसर पर उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच यातायात को सुगम बनाएगी।
