सीजी भास्कर, 23 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ विधनसभा सत्र के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह छत्तीसगढ़ विधानसभा का छठा सत्र है, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। इस बजट सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस सत्र में विधानसभा सदस्यों द्वारा 2 हजार 367 प्रश्न पूछे गए हैं, जिसमें 1 हजार 230 तारांकित और 1 हजार 147 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सभी सदस्य निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण करेंगे। यह एक ऐतिहासिक पल होगा क्योंकि नए भवन में सभी विधायक अपने कार्यों को सुगमता से पूरा कर सकेंगे। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने की तैयारी है। इसके लिए सभी विधानसभा सदस्यों को IIM (Indian Institute of Management) में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत के अनुसार कुछ विधायकों को लंदन और सिंगापुर भेजने पर विचार किया जा रहा है ताकि वे और बेहतर तरीके से काम कर सकें।
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक परिणाम है और भाजपा ने हैट्रिक बनाई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की गारंटी को पूरी करने की दिशा में अच्छे काम किए हैं और इस गारंटी का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए ताकि सदन में होने वाली चर्चा से राज्य की प्रगति हो सके।