सीजी भास्कर, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly Winter Session) का सचिवालय एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। सोमवार से विधानसभा सचिवालय का कामकाज नवा रायपुर के अटल नगर स्थित नए भवन में शुरू हो गया है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी 14 से 17 दिसंबर तक इसी अत्याधुनिक भवन में संचालित होगा।
विधानसभा सचिवालय के पुराने भवन से नए भवन में शिफ्टिंग का कार्य लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से विधान, प्रश्नोत्तरी और संदर्भ शाखाओं सहित सचिवालय के कई महत्वपूर्ण अनुभाग नए भवन से काम करना शुरू कर देंगे। सभी अनुभागों को नए कंप्यूटर और आनलाइन सिस्टम से लैस किया गया है ।
आनलाइन उत्तर के लिए ई-उत्तर ट्रेनिंग पूरी
सचिवालय ने सत्र की तैयारियों के तहत एनआइसी की मदद से मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रश्न, ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्तावों पर ‘ई-उत्तर’ के माध्यम से आनलाइन जवाब देने की ट्रेनिंग भी पूरी करवा ली है । सत्र के पहले दिन ‘अंजोर विजन @2047’ का प्रस्तुतीकरण होगा, जिसके बाद इस पर चर्चा की जाएगी। पहले दिन छत्तीसगढ़ के विकास पर केंद्रित प्रस्तुतीकरण होगा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस पर जवाब देंगे।
आय में 10 गुना से अधिक वृद्धि का लक्ष्य
विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Chhattisgarh Assembly Winter Session) में ‘अंजोर विजन @2047’ पर चर्चा अहम होगी। विष्णु देव साय सरकार का ये विजन राज्य के 13 प्रमुख क्षेत्रों में 10 मिशनों पर आधारित है, जिसका उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाना है। इसमें कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, पर्यटन, संस्कृति, लाजिस्टिक्स, आइटी, जैविक खेती और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं ।
कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कृषि उन्नति मिशन, जैविक खेती, निर्यात आधारित संभावनाएं और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं प्रभावी होंगी। वर्ष 2047 तक किसानों की आय में 10 गुना से अधिक वृद्धि का भी लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा रायपुर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तैयार की गई लाजिस्टिक्स नीति ई-कॉमर्स को गति देगी।


