सीजी भास्कर 2 जनवरी छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में वित्त विभाग ने मंत्री-स्तरीय बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। ये बैठकें 6 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक मंत्रालय में आयोजित होंगी, जिनकी अध्यक्षता वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे। (Chhattisgarh Budget 2026-27 Preparation) के तहत सभी विभाग अपने नए और संशोधित बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
6 जनवरी को चार विभागों की होगी प्रस्तुति
बैठकों की शुरुआत 6 जनवरी 2026 को होगी। सुबह 11 बजे उद्योग, आबकारी एवं श्रम विभाग अपने नए बजट मदों का प्रस्तुतीकरण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं ओबीसी कल्याण विभाग, दोपहर 2 बजे पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास विभाग और दोपहर 3 बजे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अपने प्रस्ताव रखेंगे। इन सभी पर वित्त मंत्री द्वारा विस्तार से चर्चा की जाएगी।
7 जनवरी को शिक्षा, कृषि और राजस्व पर फोकस
7 जनवरी को सुबह 11 बजे वन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य विभाग के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे राजस्व, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग, दोपहर 2.30 बजे कृषि, मछली-पशुधन पालन एवं आदिवासी कल्याण विभाग अपने नए बजट प्रस्ताव रखेंगे। इस दिन (CG Budget Meeting 2026) के तहत कई विभागों के प्रस्तावों की अंतिम समीक्षा भी की जाएगी।
8 जनवरी को अधोसंरचना और नगरीय विकास पर मंथन
8 जनवरी को उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खेल एवं युवा कल्याण तथा नगरीय प्रशासन विभागों के बजट प्रस्तावों पर विचार होगा। दोपहर 2.30 बजे शिक्षा से जुड़े अन्य विभागों और विधि-विधायी कार्यों के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। इस दौरान नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं पर वित्त मंत्री मार्गदर्शन देंगे।
9 जनवरी को महिला-बाल विकास और गृह विभाग की बारी
9 जनवरी को दोपहर 12 बजे महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग, और दोपहर 2 बजे गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और आईटी विभाग के प्रस्तावों पर चर्चा और मंजूरी की प्रक्रिया होगी। मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों के बजट प्रस्तावों पर अलग से निर्णय लिया जाएगा।
पारदर्शी और समयबद्ध बजट पर सरकार का जोर
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों का उद्देश्य बजट प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, व्यावहारिक और विकास-केंद्रित बनाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देने पर विशेष ध्यान रहेगा। (Chhattisgarh Budget 2026-27 Preparation) के जरिए सरकार समय पर बजट को अंतिम रूप देकर योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।


