सीजी भास्कर, 27 नवंबर। छत्तीसगढ़ से आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का नींबू पानी, कच्ची हल्दी और नीम से कैंसर ठीक करने के दावे पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत कौर को 850 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने नोटिस में कहा कि सिद्धूजी आपकी डाइट की बातें सुनकर देश-विदेश के कैंसर मरीजों में भ्रम और एलोपैथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति पैदा हो रही है। अब 7 दिनों में इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें अन्यथा सिविल सोसायटी आपके खिलाफ लीगल एक्शन लेगी।

आपको बता दें कि डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने पत्र लिख कर नवजोत कौर से जानकारी मांगी है कि उनके पति ने डाइट के जरिए कैंसर ठीक करने का दावा किया है। क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करती हैं ? क्या आपको लगता है कि एलोपैथी मेडिसिन का जो इलाज आपने कई अस्पतालों में कराया है, उनके इलाज से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ ? क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है। किसी भी एलोपैथी मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं किया ? अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं तो सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं, जिससे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए, बिना चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट को बदलाव कर स्टेज 4 के कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गई हैं।

लेटर में नवजोत कौर से कहा कि डॉ सोलंकी ने लिखा है कि अगर वे अपने पति नवजोत सिद्धू के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज और चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखती हैं, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्टीकरण दें। क्योंकि उनके बयान से अन्य कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है। वे अपनी मेडिसिन, इलाज, चिकित्सकीय उपचार छोड़कर आपके और आपके पति की बातों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं।
