सीजी भास्कर, 4 अगस्त 2025 : कोयला मंत्रालय द्वारा कमर्शियल माइनिंग के तहत छत्तीसगढ़ के तीन एवं झारखंड के चार कोल ब्लाक की नीलामी की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दो तथा रायगढ़ का एक कोल ब्लाक शामिल है। जिले के दोनों कोल ब्लाक में 1401.61 लाख टन कोयला का भंडार है। शीघ्र ही इन कोल ब्लाक से कोयला उत्खनन शुरू कर दिया जाएगा।
कमर्शियल माइनिंग के लिए कोल ब्लाक की नीलामी प्रक्रिया की जा रही है। 12 वें दौर में सात कोल ब्लाक की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई। बताया जा रहा है कि इन सात ब्लाकों में लगभग 1,761.49 लाख टन का भंडार है। इन ब्लाकों की अधिकतम निर्धारित क्षमता 52.5 लाख टन प्रतिवर्ष है। इन ब्लाकों से लगभग 719.90 करोड़ रुपए (आंशिक रूप से खोजे गए ब्लाकों को छोड़कर) का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ के तीन कोल ब्लाक में दो कोरबा एवं एक रायगढ़ जिले में स्थित है।
कोरबा जिले के रजगामार डिपसाइड देवनारा एवं रजगामार डिपसाइड साउथ आफ फुलकडीह भूमिगत कोयला खदान के लिए आठ कंपनियों से 14 बोलियां मिली थीं। रजगामार डिपसाइड देवनारा खदान को टीएमसी मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया है। रजगामार डिपसाइड साउथ आफ फुलकडीह माइंस मिवान स्टील्स लिमिटेड को मिली है। इसमें रजगामार डिपसाइड देवनारा में 784.64 लाख टन कोल भंडार है। इसी तरह रजगामार डिपसाइड साउथ आफ फुलकडीह नाला में 616.97 लाख टन कोयला भंडार है।