सीजी भास्कर, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त एडिशनल जज बीडी गुरु व एके प्रसाद का छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर दोनों जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही समय भी तय कर दिया है। आज दोपहर 2 बज कर 15 मिनट में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के कोर्ट रूम में कार्यक्रम प्रारंभ होगा। सीजे सिन्हा दोनों नवनियुक्त एडिशनल जज को शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर दोनों नवनियुक्त जजों के परिवारजनों के अलावा रजिस्ट्री के अफसर,हाई कोर्ट बार एसोसिएशन व स्टेट बार कौंसिल के पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश में दोनों अधिवक्ताओं की नियुक्ति एडिशनल जज के रूप में हुई है। दो वर्ष के परिविक्षावधि में रहेंगे।सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की सहमित के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार के ज्वाइंट सिक्रेटरी जगन्नाथ श्रीवासन ने नियुक्ति आदेश जारी किया। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अब जजों की संख्या 17 हो जाएगी।