सीजी भास्कर, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश स्थानीय व सामान्य अवकाश के रूप में लागू होगा। राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, अनुदान प्राप्त एवं निजी शैक्षणिक संस्थान इस दिन बंद रहेंगे।

राज्योत्सव के मद्देनजर लिया गया फैसला
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में राज्योत्सव (Chhattisgarh Holiday News) के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोकनृत्यों, हस्तशिल्प प्रदर्शनियों और प्रदेश के गौरवशाली इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि छात्र और युवा पीढ़ी प्रदेश की संस्कृति, पहचान और उपलब्धियों से सीधा जुड़ाव महसूस करें ।
रजत जयंती वर्ष पर विशेष आयोजन
गौरतलब है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ अपने 25वें स्थापना दिवस का जश्न मना रहा है। रजत जयंती वर्ष के रूप में राज्यभर में विशेष उत्सव और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाला मुख्य राज्योत्सव समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में भी स्थानीय स्तर पर राज्योत्सव समारोह होंगे, जिनमें छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
छात्रों को मिलेगा जुड़ने का अवसर
सरकार ने कहा है कि अवकाश का उद्देश्य छात्रों को केवल आराम देना नहीं बल्कि राज्य के इतिहास और संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करना है। शैक्षणिक संस्थानों में आगामी सप्ताह से राज्योत्सव थीम पर आधारित निबंध, पेंटिंग और लोकगीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। प्रदेश भर में दीपोत्सव और राज्योत्सव की तैयारी जोरों पर है।
