रायपुर, 10 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam Chhattisgarh) में बड़ा खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा हाल ही में दाखिल की गई चार्जशीट में सामने आया है कि राज्य के 22 आबकारी अधिकारियों ने 88 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई की है।
इस कमाई से इन अफसरों ने प्रदेशभर में जमीन, मकान, फ्लैट, गाड़ियाँ और फर्जी कंपनियों के जरिए निवेश कर संपत्ति खड़ी की।
चार्जशीट के बाद त्वरित कार्रवाई
EOW की जांच रिपोर्ट के आधार पर वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग ने इन सभी 22 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर यह आरोप है कि इन्होंने शराब की बिक्री और वितरण से जुड़े भ्रष्ट तंत्र में कमीशन के तौर पर 80 लाख से लेकर 11 करोड़ रुपए तक की रिश्वत प्राप्त की।
क्या है EOW की रिपोर्ट में?
- अधिकारियों ने अवैध शराब ठेकों और फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों की कमाई की
- बोगस कंपनियों के नाम पर निवेश और बेनामी संपत्ति की खरीद
- जांच में बैंक लेनदेन, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन और व्हाट्सएप चैट्स शामिल
सरकार की बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। EOW की रिपोर्ट पर राज्य शासन की यह कार्रवाई “भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति” का हिस्सा है।



