ऑटोमैटिक रिवॉल्वर बरामद
शहर से संचालित कर रहे थे नेटवर्क
सीजी भास्कर, 27 सितंबर। राजधानी रायपुर में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। चंगोराभाठा (Chhattisgarh Naxal News) इलाके से एक नक्सली दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर आरोप है कि वे शहर से गुप्त नेटवर्क चला रहे थे। कार्रवाई के दौरान इनके पास से एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर भी जब्त की गई है।
स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कार्रवाई
स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की टीम ने बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और उसकी पत्नी कमला कुरसम (27) को हिरासत (Chhattisgarh Naxal News) में लिया। जांच में सामने आया कि यह दंपत्ति रायपुर में किराए के मकान में रहकर पहचान छुपा रहा था और गुपचुप तरीके से अपना नेटवर्क चला रहा था।
हिरासत और पूछताछ जारी
SIA ने रमेश कुरसम को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि कमला कुरसम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। एजेंसी दोनों से उनके नेटवर्क और शहर में सक्रिय अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ (Chhattisgarh Naxal News) कर रही है। डीडी नगर थाने में इनके खिलाफ UAPA अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पर उठे सवाल Chhattisgarh Naxal News
गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नक्सली दंपत्ति लंबे समय से शहर में रह रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। किरायेदारों की जानकारी थाने में देने के आदेश के बावजूद इस मामले में लापरवाही सामने आई है।
बड़ा नेटवर्क खंगालने की कोशिश
एजेंसी को शक है कि यह दंपत्ति केवल मुखौटा था और इसके पीछे बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। फिलहाल, SIA लगातार पूछताछ कर रही है और उन सभी ठिकानों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है जहां से इन नक्सलियों को मदद मिलती रही।