सीजी भास्कर, 21 नवंबर। साइबर ठगी मामले में बिहार के जमुई से गिरफ्तार किए गए आरोपी बिपिन दास और संदीप दास को छत्तीसगढ़ ले आया गया है। यहां पुलिस उनसे गहराई से पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे साइबर ठगी के पूरे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। आपको बता दें कि बिहार के जमुई क्षेत्र से 10 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी पुलिस चौकी की टीम ने चंद्रमंडी पुलिस के सहयोग से की है।
जानकारी के लिए बता दें कि 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया था। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी सबूतों और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस को पता चला कि ठगी के तार बिहार जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से जुड़े हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम इंस्पेक्टर राजीव तिवारी के नेतृत्व में कल चंद्रमंडी थाना पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर डढ़वा पंचायत के रंगा गांव में एक सटीक योजना के तहत छापेमारी की। इस दौरान बिपिन दास और संदीप दास को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों आरोपी एक राइस मिल के पास छिपे हुए थे। सूत्रों से मालूम हुआ है कि बिपिन दास इस मामले में मुख्य आरोपी है। पुलिस को संदेह है कि यह व्यक्ति साइबर ठगी के अन्य मामलों में भी शामिल हो सकता है। दूसरा आरोपी संदीप दास बिपिन का सहयोगी है और ठगी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।