सीजी भास्कर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गृह पुलिस विभाग के सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2024 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन (Chhattisgarh PSC Police Recruitment) एवं शारीरिक माप परीक्षण की तिथियाँ घोषित की हैं। यह प्रक्रिया 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक माप परीक्षण जिला सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर एवं राजनांदगांव में निर्धारित केंद्रों पर संपन्न होगा ।
अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 07:00 बजे रिपोर्टिंग समय निर्धारित है, जबकि शारीरिक माप परीक्षण प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगा। आयोग ने स्पष्ट किया कि प्रवेश पत्र दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.inसे डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक माप परीक्षण जिला स्तर पर आयोजित होगी। जिला सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर एवं राजनांदगांव के चयनित केंद्रों पर अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने चयनित केंद्र पर समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है (Chhattisgarh PSC Police Recruitment)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। आयोग द्वारा प्रवेश पत्र व्यक्तिशः नहीं भेजी जाएगी। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर परीक्षा स्थल पर साथ लाएं।
शारीरिक माप परीक्षण
शारीरिक माप परीक्षण में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की ऊँचाई, वजन, दौड़ और अन्य फिटनेस मानकों का परीक्षण किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित हों और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएँ (Chhattisgarh PSC Police Recruitment)। अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग समय, दस्तावेज की प्रमाणिकता और शारीरिक माप परीक्षण के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। किसी भी लापरवाही या देर होने की स्थिति में परीक्षा में भागीदारी नहीं दी जाएगी । आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर नजर रखें और किसी भी भ्रम से बचें।


