सीजी भास्कर, 10 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chhattisgarh Skill Revolution) ने गुजरात के गांधीनगर में स्थित NAMTECH (New Age Maker’s Institute of Technology) का दौरा कर देश में चल रही आधुनिक तकनीकी शिक्षा की सबसे प्रगतिशील पहल का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब युवाओं के लिए “नए युग का टेक्नोलॉजी हब (Technology Hub of New India)” बनने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है।
छत्तीसगढ़ के आईटीआई कॉलेज होंगे हाई-टेक
मुख्यमंत्री साय ने NAMTECH में विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे लाइव इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स, ऑटोमेशन लैब्स और प्रैक्टिकल मशीन बेस्ड ट्रेनिंग को देखा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में अब (Skill Development Chhattisgarh) इस मॉडल को अपनाया जाएगा, ताकि हमारे युवा सिर्फ डिग्रीधारी नहीं बल्कि इंडस्ट्री-रेडी प्रोफेशनल बनें। राज्य सरकार की योजना है कि आने वाले वर्ष से हर साल करीब 10 हजार युवा (10,000 Youth Training Chhattisgarh) आईटीआई और टेक्निकल कॉलेजों के माध्यम से रोबोटिक्स, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
गुजरात से सीखा मॉडल, अब छत्तीसगढ़ में लागू
NAMTECH के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में उन्होंने इंटर-कॉलेज नेटवर्किंग मॉडल (Inter-College Network Model) अपनाया है, जिसमें एक संस्थान नई तकनीक में दक्ष बनकर अन्य कॉलेजों को प्रशिक्षण देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही व्यवस्था अब छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी। राज्य के आईटीआई कॉलेजों को डिजिटल लैब्स, एडवांस्ड सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और ऑटोमेशन टूल्स से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि हर छात्र कंप्यूटर स्क्रीन से नहीं, बल्कि मशीन के सामने खड़ा होकर सीखे।
औद्योगिक अवसरों का केंद्र बनेगा छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इससे युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य सरकार ने योजना बनाई है कि आईटीआई कॉलेजों को (Startup Innovation Hubs Chhattisgarh) से जोड़ा जाएगा, ताकि छात्र प्रशिक्षण के दौरान छोटे स्टार्टअप भी शुरू कर सकें।
उन्होंने कहा कि “आज की दुनिया में मशीनें नहीं, उन्हें चलाने वाले कुशल हाथ देश का भविष्य तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047 (Viksit Bharat Vision)” अभियान में छत्तीसगढ़ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। हम अपने युवाओं को सिर्फ नौकरी के लिए नहीं, बल्कि उद्योग खड़ा करने के लिए तैयार कर रहे हैं। आने वाला दशक छत्तीसगढ़ की तकनीकी प्रगति का होगा।
छत्तीसगढ़-गुजरात सहयोग को नई दिशा
मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत और कौशल विकास विभाग के सचिव एस. भारतीदासन भी मौजूद थे। NAMTECH प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे छत्तीसगढ़ के आईटीआई संस्थानों के साथ तकनीकी साझेदारी के लिए तैयार हैं। इससे राज्य के हजारों विद्यार्थियों को गुजरात की तर्ज पर (Technical Education Partnership) नई तकनीकों की लाइव ट्रेनिंग मिल सकेगी।
