सीजी भास्कर, 24 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण के तहत प्रदेशभर में 13 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला किया था। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक 800 से ज्यादा शिक्षक अपने नए पदस्थापना (Chhattisgarh Teacher Transfer) स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं।
विभाग की चेतावनी
विभाग ने पहले ही दो बार शिक्षकों को सुनवाई का अवसर दिया था और हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली। इसके बावजूद आदेश का पालन न करने पर अब शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Teacher Transfer) सख्ती दिखाने जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर स्पष्ट कहा है कि जिन शिक्षकों ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है, वे दो कार्य दिवस के भीतर पदभार ग्रहण करें। अन्यथा उनके खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाएगी।
चेतावनी के बाद आंशिक सुधार
गत माह विभाग की चेतावनी के बाद लगभग 500 शिक्षकों ने पदभार ग्रहण किया था, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में शिक्षक आदेश का पालन करने को तैयार नहीं हैं।
कार्रवाई का अधिकार
रघुवंशी ने यह भी स्पष्ट किया कि व्याख्याताओं (Lecturers) पर कार्रवाई का अधिकार जिला शिक्षा अधिकारियों (Chhattisgarh Teacher Transfer) के पास नहीं है। ऐसे मामलों में संबंधित DEO कार्रवाई पत्रक तैयार कर विभाग को भेजेंगे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।




