सीजी भास्कर, 04 सितंबर। भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर केंद्र ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह 7:11 बजे से 10:11 बजे तक प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में मौसम के बिगड़ने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में गरज-चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चल सकती हैं। इन क्षेत्रों में मध्यम वर्षा की संभावना अधिक है।
वहीं, नारायणपुर, कोण्डागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद और दुर्ग सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए(Chhattisgarh Weather Alert) हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है।
रायपुर समेत कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और वातावरण में नमी बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता(Chhattisgarh Weather Alert) है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बारिश से किसानों को धान की फसल में लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है।