सीजी भास्कर, 7 नवंबर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। (Chhattisgarh Weather Update) के मुताबिक़ अब सर्द हवाओं का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी व म्यांमार क्षेत्र के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Chhattisgarh Weather Update) धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया है। इस सिस्टम के कमजोर होने से खाड़ी से आने वाली नमी में कमी आई है, जिससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आकाश साफ़ और हवा शुष्क बनी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, 8 नवंबर को बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन इसके बाद पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। इसी के साथ रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर शुरू होने जा रहा है।
रात में बढ़ेगी ठंड, गिरेगा न्यूनतम तापमान
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में और 7 नवंबर से मध्य व दक्षिण भागों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस (Chhattisgarh Weather Update) तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे सुबह और रात में ठंड का असर स्पष्ट रूप से महसूस होगा। रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 1.5 और 2.3 डिग्री अधिक रहा। अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चार दिन रहेगा शुष्क मौसम, उत्तर से बढ़ेगी ठंडी हवाएं
मौसम केंद्र रायपुर के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में कहीं भी वर्षा की संभावना नहीं है। हवा का रुख पूर्वोत्तर दिशा (Chhattisgarh Weather Update) में रहेगा और इसकी गति लगभग दो किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी। आकाश साफ रहने से दिन में हल्की गर्माहट और रात में ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसूनी प्रणाली का प्रभाव अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन नमी की कमी से बारिश की संभावना नगण्य है। अब धीरे-धीरे उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर पूरे प्रदेश में दिखने लगेगा।
