सीजी भास्कर, 8 मार्च |
शनिवार को छत्तीसगढ़ के हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) का आठवां दीक्षांत समारोह हुआ। इसमें UG में 33 और PG के 4 टॉपर्स मिलाकर कुल 37 गोल्ड मेडल दिए गए। इनमें 18 गोल्ड मेडल केवल अकेले UG की स्टूडेंट राधा राय चौधरी को मिला।
किसी भी एकेडमिक सेशन में छत्तीसगढ़ के लिहाज से श्री राधा पहली स्टूडेंट हैं जिन्हें 18 गोल्ड मेडल मिले हैं। उनका कहना है कि मेहनत का कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है, लेकिन मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क भी जरूरी है। इससे रोजाना 2 से 3 घंटे पढ़कर भी टॉपर बना जा सकता है।