कोरबा (छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक साधारण सी चिकन पार्टी ने मातम का माहौल खड़ा कर दिया। कोरकोमा गांव में आयोजित इस भोज के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों में 60 वर्षीय सास राजमीन बाई और उनके दामाद देवसिंह शामिल हैं।
दामाद के स्वागत में रखी गई थी चिकन पार्टी
घटना कोरबा के रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर चौहान पारा की है। राजमीन बाई के घर उनके दामाद देवसिंह, पत्नी चमेली के साथ पहुंचे थे। परिवार ने उनके स्वागत में रात को विशेष भोज का आयोजन किया जिसमें चिकन और शराब परोसी गई।
लेकिन यह खुशियों भरी पार्टी कुछ ही घंटों में त्रासदी में बदल गई। खाना खाते ही सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। सबसे पहले राजमीन बाई की तबीयत बिगड़ी, फिर देवसिंह की हालत भी गंभीर हो गई। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बेटा राजकुमार, बहू चमेली, और पड़ोसी राजाराज की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
शराब भी हो सकती है मौत की वजह
प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पार्टी में परोसी गई शराब जहरीली हो सकती है। सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण सामने आएगा।