सीजी भास्कर, 3 सितंबर। रतनपुर के सांधीपारा इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। यहां डेढ़ साल का मासूम खाट पर बैठकर चना खा रहा था। इसी दौरान एक दाना उसके गले में फंस गया। अचानक सांस रुकने से बच्चा छटपटाने लगा। परिजन जब तक समझ पाते, मासूम की हालत बिगड़ चुकी थी। घबराए माता-पिता उसे तुरंत रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत (Child Choking Incident) हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम निरधी बरपारा निवासी जय कुमार पोर्ते रोजी मजदूरी करते हैं। वह रतनपुर के सांधीपारा स्थित एक फार्म हाउस की देखरेख करते हैं और परिवार समेत वहीं रहते हैं। मंगलवार सुबह उनका छोटा बेटा खाट पर खेलते-खेलते चना खा रहा था। अचानक एक दाना उसके गले में अटक गया। दम घुटने से बच्चा वहीं पर छटपटाने लगा। यह देखकर उसकी मां ने तुरंत पिता को सूचना दी। दोनों ने मिलकर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। मासूम की मौत (Child Choking Incident) से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे बच्चों को दाना, चना, मूंगफली या कठोर खाद्य पदार्थ खिलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अक्सर ऐसे मामलों में गले में फंसने से दम घुटने जैसी स्थिति बन जाती है।