सीजी भास्कर, 05 मई। राम नगर आजाद चौक के पास बच्चों के साथ कंचे खेल रहे युवक से नशे में धुत्त दो लोगों ने मारपीट की है। घायल युवक अरूण वर्मा को उपचारार्थ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वैशाली नगर पुलिस ने इस मामले में डोमन निषाद उर्फ बाठूल और भरत साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अरूण कुमार वर्मा (42 वर्ष) निवासी राम नगर आजाद चौक हरीश किराना स्टोर्स के पास भिलाई, पेशे से ड्राईवर है। वह कल दोपहर राम नगर आजाद चौक के पास बच्चों के साथ कन्ची खेल रहा था। रामनगर के ही डोमन निषाद उर्फ बाठुल एवं भरत साहू कुछ दूरी पर ही शराब पी रहे थे।
अरूण ने पुलिस को बताया कि दोनों उसके पास आए और हम भी कन्ची गेम खेलेंगे बोलने लगे। अरूण द्वारा मना करने पर दोनों गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दिए। डोमन निषाद उर्फ बाठुल एवं भरत साहू दोनों मिलकर हाथ मुक्का एवं ईटा से मारपीट करने लगे। जिससे अरूण के सिर में चोट आई और खून बह रहा था।
अरूण अपने दोस्त दीपक के साथ तुरंत थाना पहुंचा जहां से उसे ईलाज के लिए पुलिस शासकीय अस्पताल सुपेला लेकर गई। यहां प्रारंभिक ईलाज बाद परिवार वाले एवं डाक्टर की राय पर घायल को पल्स अस्पताल नेहरू नगर में भर्ती कराया गया है।