सीजी भास्कर, 29 सितम्बर | नेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में इस बार का गरबा उत्सव बेहद खास रहा। Chirmiri Garba Celebration with Team India Victory में न सिर्फ धार्मिक रंग दिखाई दिया बल्कि क्रिकेट की जीत की खुशबू भी हर तरफ बिखरी रही। एशिया कप में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पूरे शहर ने गरबा मंच पर जश्न मनाया।
मंत्री और महापौर बने आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और चिरमिरी महापौर मंच पर पहुंचे। जैसे ही जीत की खबर लोगों तक पहुंची, गरबा की ताल पर मंत्री और महापौर भी थिरक उठे। Chirmiri Garba Celebration with Team India Victory का नजारा देखने लायक था, जहां नेता और जनता एक साथ नाचते-गाते दिखे।
‘चक दे इंडिया’ पर झूमे हजारों लोग
मंच से ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे गूंजे। इसके बाद जैसे ही मशहूर गाना ‘चक दे इंडिया’ बजा, पूरा पंडाल झूम उठा। हजारों लोग नृत्य में शामिल हुए और जीत का उत्सव डांस और संगीत के साथ आगे बढ़ा।
आतिशबाजी से रोशन हुई रात
टीम इंडिया की जीत का जश्न केवल डांस तक सीमित नहीं रहा। जैसे ही लोगों ने तालियां और नारे लगाए, आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा। Chirmiri Garba Celebration with Team India Victory ने स्थानीय लोगों को एक ऐसा पल दिया जो लंबे समय तक याद किया जाएगा।
क्रिकेट और संस्कृति का संगम
गरबा उत्सव में इस बार क्रिकेट और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। धार्मिक आयोजन के बीच खेल की जीत का ऐसा जश्न पहली बार देखा गया। लोगों ने कहा कि इस तरह के पल समाज को एकजुट करते हैं और खुशियों को दोगुना कर देते हैं।