सीजी भास्कर, 18 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट ने देश की राजधानी दिल्ली और केरल के हाईवे की खराब सड़क दशा व टोल टैक्स व्यवस्था पर कड़ी टिप्पणी की है।
मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने सुनवाई के दौरान कहा कि
दिल्ली में दो घंटे की बारिश से ही पूरे शहर को लकवा मार जाता है।”
दिल्ली की बारिश और सड़क की स्थिति पर CJI की टिप्पणी
CJI गवई ने कहा कि दिल्ली में बारिश होने पर यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है।
उनका तर्क था कि अगर राजधानी में सिर्फ दो घंटे की बारिश से यातायात जाम हो जाता है, तो आम लोग टोल क्यों दें। उन्होंने सड़क की हालत और टोल वसूली के बीच सवाल उठाया, जिसे हर तरफ चर्चा मिल रही है।
केरल के हाईवे का उदाहरण
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के त्रिशूर जिले में NH 544 के एक टोल प्लाजा का भी जिक्र किया। कोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुँचने में 12 घंटे लगते हैं, तो ऐसे हालात में टोल वसूलना उचित नहीं है।
दरअसल, हाई कोर्ट ने हाईवे की खराब दशा को देखते हुए टोल वसूली को निलंबित किया था। इसके बाद NHAI ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने NHAI की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।