सीजी भास्कर 27 जुलाई
गेम खेलने पर मां ने लगाई थी डांट, पढ़ाई में ध्यान न देने से था नाराज़; 14 साल की उम्र में दर्दनाक कदम उठाया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-जी में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र देर रात मोबाइल पर गेम खेल रहा था, जिस पर उसकी मां ने नाराज़गी जाहिर की और पढ़ाई में ध्यान देने को कहा। इसी बात से आहत होकर छात्र ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
मां की डांट के बाद कमरे में गया और फांसी लगा ली
घटना बीती रात की है, जब छात्र जफेद बाघ अपने मोबाइल पर गेम में व्यस्त था। इस दौरान उसकी मां कुमोदिनी ने उसे डांटते हुए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। इसके बाद जफेद चुपचाप अपने कमरे में चला गया और थोड़ी ही देर में खुद को पंखे से लटकाकर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो मां ने दरवाजा खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए। बेटा फंदे से झूल रहा था। चीख-पुकार मच गई और मां बेसुध हो गईं।
सीआरपीएफ जवान का बेटा था मृतक छात्र
मूल रूप से ओडिशा निवासी जफेद के पिता प्रवीण कुमार सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में दीवान के पद पर कार्यरत हैं और हाल ही में मई में उनका ट्रांसफर लखनऊ हुआ था। जफेद लखनऊ के एक निजी स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र था और अपने छोटे भाई जेम्स के साथ यहीं रह रहा था। परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट चुका है।
पुलिस जांच में जुटी, परिवार ने नहीं लगाए किसी पर आरोप
आशियाना थाने के प्रभारी छत्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।