19 मई 2025 :
Bihar CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (19 मई, 2025) को पटना के कृषि भवन में नवनियुक्त 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि विभाग में यह भर्ती हुई है. खास बात यह है कि इसमें 150 महिलाएं हैं. इस मौके पर कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी और जयंत राज के अलावा कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे.
नियुक्ति पत्र देने के बाद बिहार के किसानों को सुदृढ़ बनाने के लिए नीतीश कुमार ने कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आरा (भोजपुर) में 144.72 करोड़ रुपये की लागत से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के काम की शुरुआत की. साथ ही यहीं से 62 अनुमंडल स्तर पर कृषि भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया.
‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप की हुई शुरुआत
दूसरी ओर किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप की भी मुख्यमंत्री ने शुरुआत की. कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि इस ऐप से किसान विभिन्न योजनाओं को जान सकेंगे. आवेदन से लेकर स्थिति तक को देख सकते हैं. स्वीकृति और पुष्टि जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी आसानी से मिलेंगी.
इस ऐप की यह विशेषता है कि इसमें किसानों के लिए डिजिटल पासबुक की व्यवस्था की गई है. इसमें किसान को प्राप्त सभी लाभ, अनुदान, आवेदन की स्थिति, भुगतान की जानकारी आदि की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा पौधा संरक्षण सलाह, फसलों के बाजार मूल्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बिहार कृषि रेडियो, मौसम संबंधित जानकारी आदि महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी.
साथ ही सीएम द्वारा कृषि भवन परिसर में 23 किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर खरीफ महाभियान 2025 की शुरुआत भी की गई. इन वाहनों के माध्यम से योजनाओं एवं आधुनिक तकनीक से खेती करने के तरीकों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.