सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai Public Interaction) ने दीपावली के अवसर पर अपने गृह ग्राम बगिया में आम जनता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को दीप पर्व की शुभकामनाएं दीं और आत्मीय संवाद के बीच ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री से मिलने और शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में लोग बगिया पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों को लोगों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित और प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिलाओं, किसानों, छात्रों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और वरिष्ठ नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट की। बातचीत के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल, जनसुविधा और विभिन्न योजनाओं से जुड़ी शिकायतें एवं सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध निराकरण किया जाए ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai Public Interaction) ने कहा कि दीपावली खुशियों और सेवा का पर्व है, और जनता की सेवा ही उनका सबसे बड़ा संकल्प है।