सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले (Coal Scam Chhattisgarh) से जुड़े नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी के करीबी माने जाने वाले अजय नायडू के रायपुर रोड स्थित बालाजी होटल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल की तीसरी मंजिल पर जुआ खेलते 18 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से ₹7.64 लाख नकद, 19 मोबाइल फोन और 10 वाहन जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में सरपंच का बेटा, व्यापारी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, रात 12.30 बजे दबिश
कोतवाली निरीक्षक शरद दुबे को रात में सूचना मिली थी कि सूर्यकांत तिवारी के करीबी अजय नायडू (Coal Scam Chhattisgarh) के होटल में जुआ चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने रात 12.30 बजे बालाजी होटल की तीसरी मंजिल पर दबिश दी। मौके से सरपंच पुत्र कुणाल, कांग्रेस कार्यकर्ता मेहुल, रवि, कृष्ण कुमार, तुषार, विपिन, हितेश, राहुल, करण, शशांक, आनंद और राजेश सहित 18 लोगों को पकड़ा गया। सभी आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
होटल संचालक अजय नायडू के ईडी से भी जुड़े रहे तार
हिमालय पार्क निवासी अजय नायडू, कोयला घोटाले के प्रमुख आरोपित सूर्यकांत तिवारी (Coal Scam Chhattisgarh) के बेहद करीबी बताए जाते हैं। ईडी ने भी घोटाले की जांच के दौरान नायडू के घर पर छापा मारा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चलती थीं, पर राजनीतिक रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें होटल संचालक ने “पुलिस से सेटिंग हो जाने” का झांसा देकर बुलाया था। एसपी आशुतोष सिंह ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कांग्रेस शासनकाल में भी रहा चर्चा का केंद्र
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस शासनकाल के दौरान तत्कालीन महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर रोजाना शाम को इस होटल में बैठते थे। तब चर्चाओं में यह होटल “एसपी का दूसरा कार्यालय” कहा जाता था। पुलिस अधिकारी होटल संचालक से ठाकुर की करीबी के चलते किसी भी कार्रवाई से बचते रहे।