सीजी भास्कर, 02 जुलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह (Collector Durg) ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित कर विभागवार योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने जनहित से जुड़ी योजनाओं में अनावश्यक विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। बैठक में राशन कार्ड, स्वास्थ्य सतर्कता, रामलला दर्शन योजना, जाति प्रमाण-पत्र, लाईवलीहुड कॉलेज, भारतमाला परियोजना और पेंशन स्वीकृति जैसे मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर (Collector Durg) ने जनदर्शन में प्राप्त आर्थिक सहायता के लंबित आवेदनों पर विशेष असंतोष जताया और समयबद्ध परीक्षण व रिपोर्ट प्रेषण के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने को कहा गया। साथ ही, रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत 6 अगस्त व 3 सितंबर को अयोध्या के लिए चलने वाली विशेष ट्रेनों हेतु यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण व आवेदन प्रक्रिया पर बल दिया।
प्रमाण-पत्रों की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने कहा कि छात्रों को समय से प्रमाण-पत्र मिलना चाहिए, इसके लिए सभी संबंधित तहसीलों को तत्काल कार्यवाही करनी होगी। लाईवलीहुड कॉलेज स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने को भी कहा गया।
संदिग्ध राशनकार्डों पर सख्त एक्शन Ration Card Verification
कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध राशन कार्डों की समीक्षा की। अब तक 105 कार्डों का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस कार्य को निरंतर जारी रखते हुए अपात्र हितग्राहियों को सूची से हटाया जाए।
कलेक्टर (Collector Durg) ने मानसून सीजन में संभावित जलजनित और मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने डायरिया, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए ORS पैकेट, जिंक टेबलेट, ब्लीचिंग पाउडर सहित जरूरी दवाएं पहले से संग्रहित कर रखने और उनका वितरण नगरीय क्षेत्रों व स्कूलों तक सुनिश्चित करने पर बल दिया।
मानसून से पहले स्वास्थ्य अलर्ट Monsoon Health Alert
कलेक्टर (Collector Durg) ने मानसून के दृष्टिगत डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को पहले से तैयारी रखने के निर्देश दिए। सभी PHC, स्कूल व बस्तियों तक जीवन रक्षक दवाएं, ORS और क्लोरिन टैबलेट पहुंचाने को कहा गया है।
बैठक में अटल परिसर में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा हेतु आवश्यक विभागीय NOC अब तक न मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। भारतमाला परियोजना के भूमि अधिग्रहण मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुआवजा वितरण में देरी पर चिंता जताई और संबंधित किसानों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। जून में सेवानिवृत्त 81 कर्मचारियों में से सिर्फ 15 के पेंशन प्राधिकृत पत्र जारी होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और शेष मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए।
पेंशन, मुआवजा और NOC में देरी पर नाराजगी Delayed Pension and Compensation
कलेक्टर ने जून माह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन पत्र, भारतमाला परियोजना के मुआवजा भुगतान और अटल परिसर प्रतिमा के लिए NOC में देरी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अफसरों को तीनों मामलों में तेजी से निपटान सुनिश्चित करने को कहा।