सीजी भास्कर, 09 फरवरी। रिसाली के एक महाविद्यालयीन छात्र को सिविक सेंटर में बुला अपने दोस्तों के साथ पहुंचे युवक ने जमकर मारपीट की है। हाथ, पैर, पीठ और चेहरे में चोट आने के बाद पीड़ित छात्र ने भिलाई नगर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी मिहिर जायसवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जवल चौधरी (22 वर्ष) निवासी लक्ष्मी नगर रिसाली ने पुलिस को बताया कि वह साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई से बीसीए में 2nd ईयर की पढ़ाई कर रहा है। दोपहर करीबन सवा 3 बजे मिहिर जायसवाल ने उसे फोन कर बोला कि तुम लड़की लोगों को मेरे बारे में गलत सलत क्यों बोलता है, तुरंत मोनोमेंट पार्क सिविक सेंटर में आकर मिल। उज्जवल अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ मोनोमेंट पार्क के पास पहुंचा तो वहां पर मिहिर जायसवाल अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा था। जैसे ही उज्जवल अपनी गाड़ी से उतरा मिहिर ने लड़कियों को मेरे बारे में क्यों गलत सलत बोलता है कहते हुए उसका कॉलर पकड़ा और जान से मारने की धमकी दे हाथ, मुक्का, चप्पल एवं डंडा से मारपीट करने लगा। उज्जवल को हाथ,पीठ पैर व नाक में भी चोट आई है। गुरप्रीत सिंह ने बीच बचाव कर उसे छुड़वाया। घायल उज्जवल ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।