सीजी भास्कर, 02 नंवबर। कमीशन के पैसों को लेकर हुए विवाद ने एक दोस्त की जान ले ली। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरनानगर के तुरी टोंगरी जंगल (Commission Dispute Killing) में मिले अधजले शव के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को तुरी टोंगरी के जंगल से एक अधजला शव बरामद हुआ था। शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के मामलों को खंगाला और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच के दौरान पता चला कि सिटोंगा गांव का निवासी सीमित खाखा (28 वर्ष) पिछले कई दिनों से लापता है।
रोजगार के लिए गए थे झारखंड, कमीशन के पैसों पर हुआ विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया कि सीमित अपने दोस्तों रामजीत (25 वर्ष), वीरेंद्र राम (24 वर्ष) और एक नाबालिग साथी के साथ झारखंड के हजारीबाग में बोरिंग मशीन में काम करने गया था।
गांव से मजदूर सप्लाई कराने पर इन लोगों को मोटा कमीशन (commission money) मिला था। 17 अक्टूबर को सभी चारों जशपुर लौटे और बांकी टोली मुक्तिधाम के पास रात करीब 7.30 बजे कमीशन की रकम बांटने बैठे।
इसी दौरान पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र ने लोहे की रॉड (iron rod) से सीमित पर वार किया और रामजीत ने चाकू से हमला (knife attack) कर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने उसे तुरी टोंगरी जंगल में एक गड्ढे में फेंक दिया।
पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर जलाया शव
हत्या के अगले दिन आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल (petrol) डालकर शव को आग लगा दी। लेकिन शव पूरी तरह नहीं जल पाया, जिससे मामला उजागर हो गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 238(क) और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों रामजीत राम और वीरेंद्र राम को जेल भेज दिया गया है, जबकि 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह (juvenile home) भेजा गया है। दो अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
क्राइम सीन का पुनर्निर्माण, हत्या से लेकर शव जलाने तक की हुई वीडियोग्राफी
आरोपितों द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद जशपुर पुलिस टीम ने क्राइम सीन रिक्रिएशन (crime scene recreation) की कार्रवाई की। पुलिस ने पुतले के माध्यम से हत्या से लेकर शव जलाने तक की पूरी वारदात दोहरवाई और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी (videography) कराई।
एसएसपी का बयान
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा — “पुरनानगर के तुरी टोंगरी जंगल में मिले अधजले शव के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि दो फरार हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
जशपुर हत्या मामला, कमीशन विवाद में हत्या, अधजला शव बरामद, Jashpur Murder Case, Commission Dispute Killing, Crime Scene Recreation
