सीजी भास्कर, 20 नवंबर। ग्राम तर्रा व लिमतरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से किया गया। ग्रामीणों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच मजबूत बनाने (community health outreach) की दिशा में आयोजित इन दोनों शिविरों में कुल 113 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर आवश्यक परामर्श एवं दवाओं का लाभ प्राप्त किया।
19 नवम्बर 2025 को ग्राम तर्रा में आयोजित शिविर (community health outreach) में बीएसपी की ओर से डॉ. प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट एम. जानवी, नर्सिंग स्टाफ रेणुका वर्मा एवं पंजीयन हेतु पायल पवार उपस्थित रहीं। जिला चिकित्सालय से आरएचओ (एफ) सुनीता देवांगन, नर्सिंग स्टाफ सहित सीएसआरकर्मी बुधेलाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में 09 पुरुष, 28 महिलाएँ एवं 03 बच्चों सहित कुल 40 ग्रामीणों की जांच की गई और सभी को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं तक सीधी पहुंच मिली।
20 नवम्बर 2025 को लिमतरा में आयोजित शिविर में बीएसपी की ओर से डॉ. प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट मनीष कुमार देशमुख, नर्सिंग स्टाफ तृप्ति कुमारी तथा पंजीयन हेतु पायल पवार उपस्थित रहीं। जिला चिकित्सालय से सीएचओ शिवांगी साहू, नर्सिंग स्टाफ एवं सीएसआरकर्मी बुधेलाल का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में 22 पुरुष, 44 महिलाएँ एवं 07 बच्चों सहित कुल 73 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया और निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं।
