सीजी भास्कर, 12 सितंबर। भिलाई साक्षरता चौक के पास 18 अवैध दुकानों पर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज कुमार झा ने X पर लिखा है कि “आप कहते रहिए कि भाजपा कुछ नहीं करती जबकि भाजपा सरकारें हीं ऐसे ऐतिहासिक काम करती है क्योंकि वर्षों से अनेक शिकायतों के बावजूद हठधर्मिता और राजनीतिक शह की वजह से ठंडे बस्ते में पड़े इस 400 करोड़ की बेशकीमती जमीन को विष्णुदेव की सरकार ने ‘समतल’ करा दिया है। बड़े काम और निर्णय के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए जो कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में है।”
श्री झा ने आगे लिखा है कि कांग्रेस ने 800 फीट जमीन दी थी शांतिदूत को ‘धार्मिक कार्य’ के लिए और धार्मिक कार्य समूह ने यहां भी बेजा कब्जा कर ‘करबला’ तान दिया वो भी 6 एकड़ में।
आपको बता दें कि निगम की लगभग पाँच एकड़ पर भिलाई साक्षरता चौक के समीप लंबे समय से अतिक्रमण था। निगम ने पूर्व में लगातार नोटिस देकर यहां गैर धार्मिक उपयोग के लिए जो दुकानें बनाई गई थीं उन्हें हटाने कहा था क्योंकि धार्मिक उपयोग के नाम पर यहां कई लोग जमीन पर व्यवसाय कर रहे थे जबकि निगम प्रशासन ने धार्मिक उपयोग के लिए यह जमीन छोड़ रखा था। यहां अवैध दुकानें बना कर दर्जन से अधिक लोग व्यवसाय करने लगे थे जिसकी लगातार शिकायतें भी थीं। शिकायतों का निराकरण करते हुए इनके लिए आदेश पारित हुआ कि आप जो गैर धार्मिक उपयोग के लिए जितनी दुकानें बना रखी हैं उन्हें तत्काल हटा लें।
निगम की यह जमीन लगभग 400 करोड़ की है, जिसका कुछ लोग धार्मिक उपयोग कर रहे हैं, उनके द्वारा रियायती दर पर उसे आबंटित करने का आवेदन भी दिया था जिस पर निगम एमआईसी और सामान्य सभा में विचार किया जाना है लेकिन धार्मिक प्रयोजन के नाम पर कुछ लोग जमीन का व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे, इनकी लगातार शिकायत आ रही थी जिन्हें नोटिस देने के बाद भी भूमि रिक्त न होने की दशा में निगम ने इसे ढहा दिया है।