सीजी भास्कर, 08 जनवरी। दुर्ग स्टेशन में 2023 में किए गए रेल रोको आंदोलन को लेकर आज जीआरपी ( रेलवे ) पुलिस ने दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा को गिरफ्तार कर तत्काल मुचलके पर रिहा भी कर दिया। इस दौरान अरुण वोरा ने मामले को लेकर रेलवे पुलिस को अपना लिखित बयान भी दर्ज कराया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सितंबर 2023 में देशव्यापी रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई थी, जिसे लेकर तत्कालीन दुर्ग विधायक अरुण वोरा अपने समर्थक कार्यकर्ताओं और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी के साथ 13 सितंबर 2023 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया था। तत्कालीन विधायक अरुण गोर एवं उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 एवं प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर खड़ी मालगाड़ी एवं यात्री ट्रेन के सामने पटरी पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था। हालांकि इस दौरान आंदोलनकारियों ने रेलवे की संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया था तथा पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण था। इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस ने अरुण बोरा और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 174 ए रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
रेलवे पुलिस द्वारा पूर्व विधायक अरुण द्वारा को समंस भेजा गया था तथा आज 8 जनवरी 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग में उपस्थित होकर जांच अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज करने तथा अपना पक्ष प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस था। नोटिस के आधार पर अरुण वोरा आज रेलवे पुलिस के समक्ष पेश हुए जहां उनकी गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी करने के बाद तत्काल मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया।