सीजी भास्कर, 16 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में चार्जशीट दाखिल की गई है। इसके खिलाफ देश भर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बुधवार (16 अप्रैल) को पटना में ईडी दफ्तर के गेट पर पहुंचकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. ईडी दफ्तर के बोर्ड पर स्प्रे से कालिख पोती, चप्पल बरसाए।
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मार्च करते हुए गांधी मैदान स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने ABP न्यूज़ से कहा कि झूठे मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. इस मामले में पहले भी पूछताछ हो चुकी है। कुछ नहीं निकला था। झूठा मामला है।
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा : राजेश राम
राजेश राम ने कहा कि बिहार में चुनाव होना है इसलिए बीजेपी जानबूझकर बदनाम करने की साजिश रच रही है। चुनाव में जनता सबक सिखा देगी। इस मामले में कोई दम नहीं है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। जिन राज्यों में चुनाव होना होता है वहां बीजेपी यही करती है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। संघर्ष करेंगे। यह कई वर्ष पुराना मामला है जिसमें कुछ नहीं है।
बता दें कि ईडी की चार्जशीट में ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।राउज एवेन्यू कोर्ट की एक विशेष अदालत ने 9 अप्रैल को दाखिल इस आरोप-पत्र पर सुनवाई की है। अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की गई है।
साल 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से और धोखाधड़ी कर नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिकाना हक वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहण के जरिए करीब 2000 करोड़ की कंपनी की संपत्ति को सिर्फ 50 लाख रुपये देकर हड़प लिया गया।