सीजी भास्कर, 16 अगस्त। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक फूल सिंह बरैया ने एक विवादित बयान देकर प्रदेश और देश की सियासत में आग सुगला दी है।
आपको बता दें कि अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले विधायक बरैया ने इस बार पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। फूल सिंह बरैया ने कहा है कि मोदी में डायरेक्ट खत्म करने की हिम्मत नहीं है। उनमें कलेजा नहीं है, अगर मोदीजी अपनी मां का दूध पिया है तो सामने आकर लड़ो, पीछे से वार नहीं करो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने सागर जिले के मुद्दों को लेकर कलेक्टर का घेराव किया था। सागर में दलितों पर अत्याचार, करोड़ा का भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों पर कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया भी मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया। फूल सिंह बरैया ने कहा है कि मोदी में डायरेक्ट खत्म करने की हिम्मत नहीं है। उनमे कलेजा नहीं है, अगर मोदीजी अपनी मां का दूध पिया है तो सामने आकर लड़ो, पीछे से वार नहीं करो। इतना ही नहीं बरैया ने आगे कहा कि अगर आपने कांग्रेस को वोट दिया होता तो नेताओं के इशारों पर अत्याचार करने वाले थानेदार की खाल खींचकर भूसा भर दिया जाता। प्रदर्शन में फूल सिंह बरैया ने भाजपा नेताओं को गुंडा बताते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया होता तो ये नेता हत्याएं नहीं कर पाते। इन गुंडो को तो मैं उलटा लटका देता।
बता दें कि बरैया के इस विवादित बयान से मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस नेताओं की सरेआम ऐसी बयानबाजी को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। विदित हो कि इन्हीं विधायक बरैया ने कुछ दिन पहले ही सागर में ही तहसील कार्यालय के अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अधिकारियों को उनके कार्यालय में घुसकर जूते मारूंगा।