सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। एक मूर्तिकार ने मध्यप्रदेश के इंदौर में दुर्गा मां की ऐसी मूर्ति बनाई, जिस पर अब विवाद खड़ा हो गया है। मूर्तिकार ने दुर्गा मां को बुर्का पहना दिया है, इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई और कार्यकर्ताओं ने मूर्तिकार के चेहरे पर कालिख पोत दी है। देवी दुर्गा की मूर्ति को बुर्का पहनाए जाने से लोगों में रोष है और अब यह पूरा मामला आज थाना जा पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि मूर्ति में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं दिखी है, लेकिन कानून व्यवस्था को देखते हुए इस मामले का संज्ञान लिया गया है और इस पर काम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि बजरंग दल ने आरोप लगाया कि खजराना थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहा के पास दुर्गा मां की प्रतिमा को बुर्के जैसा स्वरूप दिया जा रहा था। इस पर संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। बड़े आंकड़े में बजरंग दल के कार्यकर्ता मूर्तिकार के गोदाम पहुंचे तथा जमकर हंगामा किया।
बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी ने बताया कि विहिप और बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर से सूचना मिली थी कि माता की प्रतिमा का एक स्वरूप बुर्के में है। जब हमने देखा तो प्रतिमा सच में बुर्के जैसी लग रही थी, कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन के लिए तैयार थे, मगर बाद में पता चला कि मूर्ति बनाने वाला एवं ऑर्डर देने वाला दोनों हिंदू हैं। हमने थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया एवं मूर्तिकार का मुंह काला कर उसे थाने ले गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मूर्ति बनवाने वाले को भी थाने बुलाया है। अब दोनों पक्षों से बात कर यह तय किया जाएगा कि गलती किसकी थी?
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधवा ने बताया कि बंगाली चौराहे के पास एक प्रतिमा बनाई जा रही थी, जिस पर हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई है। पुलिस एवं संगठन के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति का निरीक्षण किया, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियातन आवेदन लेकर जांच की गई, किन्तु प्रथम दृष्टया कोई अपराध नहीं पाया गया है। दोनों पक्ष शांति से वापस लौट गए हैं।