सीजी भास्कर, 14 फरवरी। आज जहां पूरा देश वैलेंटाइन्स डे मना रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने पत्नी से लड़ाई के बाद सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया। जिसमें वह बोला कि – मैंने बहुत कोशिश की लेकिन तुम्हारा (पत्नी) दिल नहीं जीत पाया….तुम खुश रहना अब…।
युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल वालों को बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है।
आपको बता दें कि घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में अंबेडकर नगर की है। यहां रहने वाले संदीप कुमार का शव देर रात फंदे पर लटका मिला। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जो उसके मोबाइल में मिला है। संदीप कुमार (36 वर्ष) के परिवार में पत्नी नीलम के अलावा दो बेटियां किट्टू (10 वर्ष) और अन्नी (5 वर्ष) हैं। नीलम से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी। संदीप कुमार की ससुराल दलपतपुर के पास वीरपुर गांव की है। संदीप एक स्कूल की वैन चलाता था और समोसे का ठेला भी लगाता था।