सीजी भास्कर, 29 जनवरी | जगदलपुर। Court Bomb Threat Email : जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल पर 28 जनवरी की सुबह एक धमकी भरा संदेश मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। ई-मेल में कोर्ट परिसर को निशाना बनाने की बात लिखी गई, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा समीक्षा शुरू की।
ई-मेल में किए गए दावे—सुसाइड बम और गैस ब्लास्ट
मेल के कंटेंट में यह दावा किया गया कि कोर्ट और जजों के चैंबर के आसपास विस्फोटक पहले से रखे गए हैं। संदेश में दो सुसाइड बम और तीन जहरीली गैस से हमले की बात लिखी गई, साथ ही रिमोट-कंट्रोल ट्रिगर का उल्लेख भी किया गया।
तमिलनाडु की एक्ट्रेस का संदर्भ, असंबद्ध आरोप
ई-मेल में तमिलनाडु की एक अभिनेत्री का नाम लेते हुए पुलिस कांस्टेबलों से कपड़े-बर्तन साफ करवाने जैसे आरोप लिखे गए। अधिकारियों के अनुसार, ये बातें ई-मेल में किए गए दावे हैं; इनकी स्वतंत्र पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
ISI कनेक्शन का उल्लेख—जांच के दायरे में
संदेश में पाकिस्तानी ISI से जुड़े होने का भी दावा किया गया है। साथ ही दिल्ली के एक पुराने सुसाइड ऑपरेशन का हवाला देते हुए अमोनियम नाइट्रेट और C-4 जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया, जिसे जांच एजेंसियां गंभीरता से परख रही हैं।
तकनीकी ब्योरा—आउटलुक डोमेन, सुबह 4:59 बजे भेजा गया मेल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ई-मेल आउटलुक डोमेन से भेजा गया बताया जा रहा है। भेजने वाले का नाम “जीवा वेंघाई” लिखा है और समय सुबह करीब 4:59 बजे दर्शाया गया है—इन सभी बिंदुओं की तकनीकी जांच चल रही है।
पुलिस की कार्रवाई—अज्ञात पर केस, साइबर सेल सक्रिय
कोर्ट प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर सेल को IP एड्रेस, सर्वर लोकेशन और प्रेषक की पहचान से जुड़े सभी डिजिटल साक्ष्य खंगालने का जिम्मा सौंपा गया है।
हर एंगल से पड़ताल—फर्जी मानकर खारिज करने से पहले जांच
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की जांच की जा रही है। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के अनुसार, मामले की बहु-स्तरीय जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था में आवश्यकतानुसार एहतियाती कदम उठाए गए हैं।




