सीजी भास्कर, 23 मई। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की याचिका पर जवाब न देने को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट के खिलाफ 5 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को 29 मई को दोपहर में व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का निर्देश भी दिया है।
राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने यह अहम आदेश तब दिया जब मिशेल की याचिका पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट में कोई रिपोर्ट दाखिल नहीं की। जबकि इससे पहले कोर्ट से नोटिस जारी किया जा चुका है।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा की सुबह 11:15 बजे तक इस मामले में कोई भी जवाब कोर्ट को नहीं मिला जिससे यह लगता है कि तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से आदेशों की अनदेखी की गई है।
जेल में खतरनाक कैदी के साथ रखा गया – क्रिश्चियन मिशेल
क्रिश्चियन मिशेल की तरफ से कोर्ट में 30 अप्रैल को एक याचिका दाखिल की थी। उस याचिका में उसने कहा था की तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें जेल में एक ऐसे खतरनाक कैदी के साथ रखा गया है जिसके खिलाफ जेल में 41 शिकायतें दर्ज हैं।
मिशेल ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि 2019 की एक जांच रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है लेकिन यह सरासर झूठ है। हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान जेल प्रशासन ने क्रिश्चियन मिशेल के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह कभी किसी खतरे की बात लेकर सामने नहीं आए।
लेकिन कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से सुरक्षा को लेकर कोई रिपोर्ट न देने को बेहद गंभीर माना। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है की सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट दोनों से जमानत मिलने के बावजूद भी मिशेल ने 7 मार्च को कोर्ट से कहा कि वह जमानत नहीं लेना चाहता है।
उसने कोर्ट से कहा कि मैं अपनी सजा पूरी करना चाहता हूं और फिर भारत छोड़ना चाहता हूं हालांकि इस बीच उसने कारण बताया कि उसकी जान को खतरा है।
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें, 2010 में भारत में इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 556.262 मिलियन यूरो की वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की डील की थी। जिसमें CBI और ED का आरोप है कि लगभग 398.21 मिलियन यूरो का नुकसान हुआ।
मिशेल पर आरोप है कि उन्होंने इस डील में 30 मिलियन यूरो का बिचौलिया बनकर फायदा उठाया उनके साथ 2 और बिचौलिए गुइडो हैश्के और कार्लो जेरोसा की भी जांच चल रही है।