नई दिल्ली, 1 जून| Covid Active Cases : भारत में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के कुल सक्रिय मामले अब 3,395 पहुंच गए हैं। इनमें केरल में सबसे अधिक 1,336 मामले दर्ज किए गए (Covid Active Cases)हैं, जो देश में संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में 467 और दिल्ली में 375 सक्रिय मरीज हैं।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में कोविड से हाल ही में 4 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में 685 नए कोविड केस सामने आए हैं।
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण गंभीर नहीं है और अधिकांश मरीज होम केयर में स्वस्थ हो रहे (Covid Active Cases)हैं। पिछले कुछ दिनों में सक्रिय मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है — 22 मई को मात्र 257 सक्रिय मामले थे, जो 26 मई तक बढ़कर 1,010 और फिर शनिवार को 3,395 तक पहुंच गए।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि पश्चिम और दक्षिण भारत से लिए गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि नए वैरिएंट्स एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 गंभीर नहीं (Covid Active Cases)हैं। इसके बावजूद देश के अन्य क्षेत्रों से भी नमूनों की जीनोम जांच जारी है। सरकार कोविड की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और जनता से सावधानी बरतने की अपील की गई है।