सीजी भास्कर, 17 सितंबर। खुर्सीपार निवासी एक व्यवसायी से रूपये के लेन-देन से उपजे विवाद में तीन लोगों ने मारपीट की। घटना कल रात लगभग साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। खुर्सीपार पुलिस ने मारपीट में घायल रंजीत सिंह (42 वर्ष) की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 351(2), 115, 296 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि जोन-3, सड़क-1, क्वा नंबर 8डी खुर्सीपार निवासी बिजनेसमैन रंजीत सिंह कल रात अपने घर जा रहा था तभी केजीएन बिरयानी के सामने खुर्सीपार में महावीर प्रसाद का क्रेन खड़ा देखकर रूक गया। उससे ने महावीर से उधारी रूपया लिया है और तकादे के लिए रंजीत ने क्रेन चालक को अपने मालिक महावीर प्रसाद को बुलाने कहा। क्रेन चालक के फोन करने से महावीर प्रसाद और सुरेश बाक्सर आए। रंजीत ने महावीर से रूपये वापस मांगे तो महावीर प्रसाद आक्रोशित होकर वाद विवाद करने लगा तथा सुरेश एवं क्रेन चालक के साथ एकराय होकर रंजीत को जान से मारने की धमकी दे मारपीट शुरू कर दी। रंजीत की बायी आंख के भौ के उपर गंभीर चोट आई जिससे खून निकलने लगा। घटना के दौरान विजय कुमार के बीच बचाव बाद आरोपी मौके से निकल भागे।