सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। प्रोटेक्शन वारंट लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस की हथियार से लैस एक टीम झारखंड राज्य के गिरीडीह रवाना की गई है। आपको बता दें कि गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से भी ताल्लुकात रखने वाला अमन साहू इन दिनों गिरीडीह जेल में बंद हैं। उसके खिलाफ रायपुर में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग के मामले में तफ्तीश जारी है। इसी सिलसिले में गैंगस्टर अमन साहू को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रोटेक्शन वारंट पर अब अमन साहू रायपुर लाया जाएगा। गैंग्स्टर अमन को लेकर आने क्राइम ब्रांच की टीम झारखंड के लिए रवाना हो गई है। गैंग्स्टर अमन साहू ने रायपुर में कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की थी, उसे झारखंड में गिरफ्तार किया गया था।
आपको बता दें कि अमन साहू एक ख़तरनाक गैंग का सरगना है, इस पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं और हाल ही में जो रायपुर में शूटिंग की घटना हुई थी उसमें अमन साहू शामिल रहा है। अगले एक से दो दिन में अमन साहू को गिरीडीह से फॉर्मेलिटी करके ले आया जाएगा। रायपुर से गई टीम में देकर क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम एके 47 जैसे हथियार से लैस है क्योंकि गैंगस्टर अमन साहू को लाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि इसके कनेक्शन लॉरेंस विश्नोई जैसे गैंगस्टर से भी हैं। पिछले दिनों से लगातार पुलिस अमन साहू को ट्रेस कर रही थी, झारखंड पुलिस से संपर्क किया जा रहा था। साथ ही अन्य जगहों पर छिपे रहने की जानकारी थी तो वहां पर ट्रेस किया जाना था और पीआरए ग्रुप के ऊपर उसने फायरिंग की थी।