मुंगेली | 16 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िले के दामापुर गांव में खेत के पानी को लेकर शुरू हुआ झगड़ा एक दिल दहला देने वाली हत्या में तब्दील हो गया। ज़मीन और पानी के मामूली विवाद ने एक परिवार को उजाड़ दिया, जब चार लोगों ने मिलकर एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला?
11 जुलाई की सुबह, दरेश महिलांग अपने खेत में पानी की जांच के लिए निकले थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे शैलेन्द्र महिलांग, लाभो महिलांग, सूरज महिलांग और एक नाबालिग लड़का वहां पहुंचे। आरोप था कि दरेश ने पानी का रास्ता रोका है। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
- शैलेन्द्र ने किसान पर धारदार तब्बल से वार किया,
- लाभो ने लाठी,
- जबकि सूरज और नाबालिग ने कुदरी (कुदाल नुमा औजार) से हमला किया।
मौके पर मौजूद दरेश के बेटे अश्विनी ने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी धमकाकर भगा दिया।
इलाज से पहले तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल दरेश को तत्काल जिला अस्पताल, मुंगेली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर गांव और परिवार दोनों के लिए एक बड़ा सदमा बनकर टूटी।
48 घंटे में गिरफ्तारी: ऐसे हुआ खुलासा
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुंगेली साइबर सेल, सिटी कोतवाली, और फास्टरपुर थाना की संयुक्त टीम ने एक्शन लिया।
- तकनीकी सर्विलांस,
- मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग,
- और स्थानीय मुखबिरों की सूचना के जरिए
पुलिस ने 12 जुलाई को मुख्य आरोपी शैलेन्द्र और लाभो महिलांग को धर दबोचा।
पूछताछ में उन्होंने हत्या की साजिश और पुरानी जमीन विवाद की बात कबूल कर ली। घटना में इस्तेमाल की गई दो कुदरी भी बरामद कर ली गई हैं।
अपराध की जड़: जमीन और पानी का विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश और जल स्रोत के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में तनाव लंबे समय से चल रहा था। किसान दरेश की हत्या उसी तनाव का नतीजा बनी।
अब क्या होगा?
पूरे मामले की जांच तेज़ी से जारी है।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
नाबालिग आरोपी को बाल संरक्षण न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।