25 अप्रेल, 2025:
Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की अच्छी तरह से जानते हैं कि क्रीमिया भविष्य में भी रूस के ही कंट्रोल में रहेगा. ये बात सभी लोग जानते हैं कि वो उनके साथ लंबे वक्त से है.
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन का अधिकृत क्रीमिया प्रायद्वीप रूस के पास ही रहेगा, क्योंकि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयास तेज हो गए हैं.
यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध को शुरू करने के लिए जेलेंस्की ही जिम्मेदार हैं, लाखों लोगों की मौत के लिए भी वही दोषी हैं. इसके अलावा उन्होंने रूस के साथ संघर्ष को सुलझाने के लिए क्रीमिया को सौंपने से इनकार करने के लिए भी जेलेंस्की की आलोचना की.
‘ये सब बराक ओबामा की वजह से हुआ’
न्यूज़ एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे इसे वापस पा सकेंगे? जवाब में ट्रंप ने कहा कि उनके पास रूसी सैनिक थे. जिस अवधि की हम बात कर रहे हैं, उससे बहुत पहले से ही उनकी पनडुब्बियां वहां थीं कई सालों से. उन्होंने कहा कि क्रीमिया में ज्यादातर लोग रूसी भाषा बोलते हैं. ये सब बराक ओबामा की वजह से हुआ, ये ट्रंप ने नहीं दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की अच्छी तरह से जानते हैं कि क्रीमिया भविष्य में भी रूस के ही कंट्रोल में रहेगा. ये बात सभी लोग जानते हैं कि वो (क्रीमिया) उनके साथ लंबे वक्त से है.
‘मुझे नहीं लगता कि वे कभी नाटो में शामिल हो पाएंगे’
यूक्रेन के नाटो में शामिल होने को लेकर ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यूक्रेन भविष्य में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन नाटो में शामिल होगा और उन्होंने आगे कहा कि कीव की नाटो में शामिल होने की आकांक्षा युद्ध छिड़ने के कारणों में से एक थी. इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वे कभी नाटो में शामिल हो पाएंगे.
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि यह युद्ध शुरू होने का कारण ही उनके नाटो में शामिल होने के बारे में बात करना शुरू करना था. अगर यह बात नहीं उठाई जाती, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना होती कि यह शुरू ही नहीं होता.