सीजी भास्कर 8 दिसम्बर Cross-Border Love Story: राजस्थान के बीकानेर के शांत इलाके में उस वक्त हलचल मच गई, जब आंध्र प्रदेश का 28 वर्षीय युवक प्रशांत वेदम अचानक बस से उतरकर सीधे अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ने लगा। उसका व्यवहार इतना खुला और बेपरवाह था कि पास के कैंप में तैनात जवानों को उसे रोकना पड़ा। पूछताछ में उसने बेहद चौंकाने वाली बात कही—वह पाकिस्तान जाना चाहता था, और वह भी बिना किसी दस्तावेज़ के।
रुकने पर बोले—“मेरी गर्लफ्रेंड उधर है”, सैनिक हुए हैरान
जब जवानों ने उससे कारण पूछा तो उसने बिना झिझक बताया कि वह अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने जा रहा है। यह सुनकर सैनिक और अधिक सतर्क हो गए, क्योंकि सामान्य तौर पर इस तरह के प्रयास गुप्त तरीके से किए जाते हैं, लेकिन यहां युवक सब कुछ खुलेआम, लगभग साधारण तरीके से कह रहा था। उसे तुरंत नज़दीकी थाने पहुंचाया गया, जहाँ उसकी कहानी और भी विचित्र निकली।
2017 में बॉर्डर क्रॉस कर चुका है, पाकिस्तान की जेल में काटे चार साल
जांच के दौरान पता चला कि यह उसकी पहली कोशिश नहीं थी। साल 2017 में वह करणी पोस्ट के पास से पाकिस्तान में घुस चुका था। वहां की सुरक्षा एजेंसी ने उसे पकड़ लिया था और वह लगभग चार साल जेल में रहा। 2021 में उसे अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लौटाया गया। उसकी दोबारा कोशिश को देखकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, क्योंकि ऐसे लोग अक्सर संभावित जोखिम के रूप में देखे जाते हैं।
जेल में मिली लड़की से हुआ प्यार
पुलिस पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में उसकी मुलाकात एक महिला कैदी से हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती बढ़ी और वह उससे प्रेम करने लगा। उसका कहना है कि लड़की रावलपिंडी की रहने वाली है और दोनों पहले लगभग एक दशक पहले सोशल मीडिया के जरिए जुड़े थे। जेल के कठिन दिनों में लड़की उसकी मानसिक ताकत बनी रही और इंडिया लौटने के बाद वही उसकी बेचैनी का बड़ा कारण बन गई।
परिवार ने कहा—“मानसिक रूप से अस्थिर रहा है”, एजेंसियां फिर भी जांच में जुटी
सूत्रों के अनुसार, युवक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और उसका भाई मौके पर पहुंच रहा है। परिवार का दावा है कि प्रशांत पिछले कुछ वर्षों से मानसिक तनाव से गुजर रहा है। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां सावधानी बरत रही हैं, क्योंकि वह विदेश में काम भी कर चुका है—चीन और अफ्रीका जैसे देशों में। इसलिए यह भी जांच का हिस्सा है कि कहीं मामला प्रेम का बहाना बनाकर किसी दूसरी गतिविधि से जुड़ा तो नहीं।
सेफ हाउस में पूछताछ जारी
फिलहाल प्रशांत को बीकानेर के एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, जहाँ आर्मी इंटेलिजेंस, स्थानीय जांच टीमें और अन्य एजेंसियां उससे अलग-अलग दौर की पूछताछ कर रही हैं। मामले में प्रेम, मनोवैज्ञानिक स्थिति और सुरक्षा जोखिम तीनों पहलू एक साथ सामने आए हैं, और हर संभावना को गंभीरता से खंगाला जा रहा है।


