कोलकाता के सोनारपुर इलाके में सोमवार रात को ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। एक (Custom Officer Attack) का मामला सामने आया है, जहां 4 साल की बच्ची के सामने उसके पिता — एक कस्टम इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी — पर बेरहमी से हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब अधिकारी की SUV एक (SUV Accident Kolkata) में ऑटो रिक्शा से टकरा गई, और इसके बाद यह विवाद हिंसा में बदल गया।
Domestic Violence or Mob Fury: घर में घुसकर की गई तोड़फोड़
घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब एक ऑटो चालक ने करीब 50 लोगों के साथ मिलकर सोनारपुर के देशारी मेगासिटी स्थित अपार्टमेंट पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स को काबू में कर लिया और चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट 4B तक पहुंच गए। उन्होंने लकड़ी के दरवाजे को तोड़ दिया और अंदर घुसकर अधिकारी व उनकी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। दोनों को बेटी के सामने बार-बार मारा गया, जिससे बच्ची सदमे में है।
Police Delay: 40 मिनट बाद पहुंची मदद
पीड़ित परिवार ने तुरंत सोनारपुर पुलिस स्टेशन को फोन किया, लेकिन जवाब मिला कि पुलिस “काली पूजा विसर्जन ड्यूटी” पर है। करीब 40 मिनट बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक (Mob Attack Kolkata) में शामिल सभी हमलावर फरार हो चुके थे। इस दौरान अपार्टमेंट के कई निवासियों ने भी पुलिस को सूचना दी, लेकिन उन्हें भी वही जवाब मिला।
Accused Released: गिरफ्तारी के बाद भी खतरा बरकरार
पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक अजीजुल गाजी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया, लेकिन यह मामला (Domestic Violence) की तरह जल्दी शांत नहीं हुआ। सभी को जमानत मिल गई है, जिससे पीड़ित परिवार ने फिर से हमले की आशंका जताई है। कस्टम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को सिर, गर्दन और ठोड़ी में चोटें आई हैं। उन्हें उनके सहकर्मी इलाज के लिए एम्स कल्याणी लेकर गए।
SUV Accident Kolkata से शुरू होकर हमले तक
पुलिस के मुताबिक, यह झगड़ा उसी समय शुरू हुआ जब कस्टम अधिकारी की SUV एक ऑटो से टकराई थी। ऑटो चालक ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उससे मारपीट की और जबरन पैसे मांगे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि भीड़ द्वारा किया गया हमला किसी आम विवाद से कहीं अधिक संगठित प्रतीत होता है।
