CWC Meeting Patna ने 85 साल बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। सदाकत आश्रम में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखे वार किए।
मोदी और ‘दोस्त ट्रंप’ पर हमला
खरगे ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिनको ‘मेरे दोस्त’ (CWC Meeting Patna) कहकर ढिंढोरा पीटते थे, वही दोस्त आज भारत को संकट में डाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कूटनीतिक नाकामियों ने भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर किया है।
नीतीश कुमार को बताया ‘मानसिक रूप से सेवानिवृत्त’
CWC Meeting Patna में खरगे ने सीधे नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन अब आंतरिक कलह से जूझ रहा है और बीजेपी नीतीश को बोझ मानने लगी है।
वोटर लिस्ट और चुनाव आयोग पर सवाल
खरगे ने कहा कि (CWC Meeting Patna) लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र बचाने की शपथ ली जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ की जा रही है और लाखों लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मतलब गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की चोरी है।
आर्थिक नीतियों पर सीधा वार
खरगे ने कहा कि नोटबंदी और गलत GST (CWC Meeting Patna) ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। 2 करोड़ नौकरियों का वादा अधूरा है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘डबल इंजन’ की बात सिर्फ खोखला नारा साबित हुई है।
योगी आदित्यनाथ पर हमला
खरगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि योगी खुद को प्रधानमंत्री का उत्तराधिकारी मानते हैं, लेकिन उन्होंने पहले आरक्षण के खिलाफ लिखा और अब जातीय रैलियों पर रोक लगा दी है। CWC Meeting Patna में खरगे ने पूछा कि क्या यही लोकतंत्र की रक्षा है या जनता की आवाज दबाने की कोशिश?
बिहार चुनाव को बताया निर्णायक
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार का चुनाव (CWC Meeting Patna) मोदी शासन की उल्टी गिनती की शुरुआत करेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए जागरूक होकर आगे आएं।