सीजी भास्कर, 18 अगस्त : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ (ऑडियो-वीडियो वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान (Cyber Awareness) की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि तकनीक ने जीवन को आसान बनाया है और डिजिटल लेन-देन सुविधाजनक हुए हैं, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी बढ़ी हैं। थोड़ी सी सतर्कता से लोग खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने का प्रभावी प्रयास है। रथ के जरिए ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक से लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जाएगा। प्रदेश में 29 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां साइबर ठगी के मामले ज्यादा होते हैं। यह रथ विशेष रूप से उन स्थानों पर केंद्रित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने कहा कि साइबर ठग आए दिन नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बनाते हैं। ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों और साइबर अपराध (Cyber Awareness) से सुरक्षित रहें।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने “हर भारतीय का बैंकर” होने के नाते यह राज्यव्यापी अभियान 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलाने का निर्णय लिया है। यह रथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में जाएगा और नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को साइबर ठगी के तौर-तरीके व बचाव के उपाय बताएगा। एसबीआई अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जा सकता है।